Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -17-Apr-2022

आपके प्यार का बदला कभी चूका न सकेंगे,

जिंदगी भर आपको कभी भी भुला न सकेंगे।


हमारी जिंदगी में यह खुशियां आपसे ही तो हैं,

अगर न मिले आप तो कभी मुस्कुरा न सकेंगे।


आप के साथ की आदत पड़ चुकी है इस कद्र,

कि दूर जा कर आपसे हम जिंदा रह पा न सकेंगे।


हमसे रुठ कर कभी दूर मत कीजिए खुद से वरना,

उस दुनिया में चले जाएंगे कि वापस आ न सकेंगे।

   43
8 Comments

बहुत खूब। कदर, वर्ना।

Reply

shweta soni

10-Sep-2022 10:56 PM

बेहतरीन रचना

Reply

Shnaya

19-Apr-2022 04:41 PM

Very nice 👍🏼

Reply